Breaking News

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी, कई बार आवेदन के बाद भी नही मिला आवास

औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी कर चार बच्चों व पत्नी का भरण पोषण करता था और टूटे फ़ूटे घर में छप्पर डालकर रह रहा था। कई बार प्रधान के चक्कर काटे आवेदन किया लेकिन आवास नही मिली, इन सब से परेशान युवक ने फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी कई बार आवेदन के बाद भी नही मिला आवास

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी नीरज कुमार (38 वर्ष) पुत्र मन्नीलाल सिंह कठेरिया मजदूरी करके जीवन यापन करता है। सरकारी कॉलोनी के लिए वह बहुत परेशान रहा।

👉पेड़ पर लटका मिला संविदा सफाई कर्मी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बताते है की आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी की परिवार के लिए छत भी डाल लें। ऐसे में उसने चार बार आवेदन किया लेकिन उसकी कॉलोनी पास नही हुई। इधर बरसात में रहना नरक हो गया था। बुधवार की बीती रात नीरज ने रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी।

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी

मृतक की पत्नी एवं बच्चे परिवार सहित कमरे के बाहर पड़े छप्पर के नीचे सो रहे थे। सुबह पत्नी भारती देवी शौचक्रिया के लिये उठी तो देखा कि पति चारपाई पर नहीं है।

👉जन्मजात गंभीर बीमारी होती है न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट

जिसके बाद उसने कमरे का गेट देखा तो दरवाजा अन्दर से बंद था। जिसके बाद उसने झांक कर देखा तो नीरज कमरे के अंदर फाँसी के फंदे पर झूलता रहा था। यह दृश्य देख उसके होश उड़ गये। मृतक के परिजनों ने थाना में सूचना दी।

आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी, कई बार आवेदन के बाद भी नही मिला आवास

सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पहलवान सिंह ने कमरे के अंदर पंखे से लटके हुये शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक की पत्नी भारती देवी एवं चार छोटे-छोटे बच्चे प्रिया, नव्या, कन्हैया व मोहन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था l

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...