• अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में टैलेंट उत्सव सीजन-6 में बच्चों ने किया धमाल
• महिला कबड्डी लीग-हमसे न लो पंगा का रिलीज हुआ पोस्टर
• विभिन्न विधाओं के नृत्य गुरुओं को किया गया सम्मानित
बीकेटी/लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को एसआर इंटरनेशनल स्कूल, बख्शी का तालाब में टैलेन्ट उत्सव का ग्राण्ड फिनाले हुआ। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर बच्चो और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहाकि ग्रामीण क्षेत्र में टैलेन्ट भरा पड़ा है। गाँव को प्रतिभाओं को खोज कर सबके सामने लाने की जरूरत है। समाजसेवी श्रद्धा सक्सेना एवं नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान यह कार्य बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं। टैलेन्ट उत्सव और महिला कबड्डी लीग की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम होगी।
इस कार्यक्रम में लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, गोंडा आदि जिलों के 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। टैलेंट उत्सव में नृत्य की अलग-अलग विधाओं के गुरुजनो को भी नृत्य के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।
टैलेन्ट उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन गनेश रावत, पूर्व शिक्षा निदेशक ललिता पांडे, भाजपा से अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नसरीन खान, कपिल तिलहरी, कुलदीप सिंह, अजय सिंह, अर्पित मिश्रा आदि मौजूद रहे। सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में लखनऊ की बुआ आद्या श्रीवास्तव, रेडियो सिटी के आरजे मयंक व ओज कवि योगेश चौहान मौजूद रहे।
👉जल संरक्षण के लिए 1090 चौराहे पर जल शक्ति मंत्री के साथ उमड़ा स्कूली बच्चों का सैलाब
अंश वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना, अभिजीत रॉय व संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि से “महिला कबड्डी लीग-हमसे न लो पंगा” के पोस्टर का विमोचन करवाया। इस नृत्य प्रतियोगिता में राघवेन्द्र सिंह एवं पॉपिन दिपो जज के रूप में उपस्थित थे।
दर्शकों ने सूर्यांश, अनुकृति, अनुज्ञा, देवांशी, सनी, सुधांशु, निहारिका, कृष्णा, अन्वेषा, अतुल, आराध्या आदि बच्चो का नृत्य खूब सराहा। मेरे ढोलना सुन, मेरा मुर्शिद खेले होली, जय हो जय हो शंकरा आदि गानों पर बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया।
👉एक पेड़ से कुल 5 करोड़ रुपए के फायदे, हर साल 30 लाख रुपए की ऑक्सीजन देता है : प्रेम प्रकाश सिंह
इस कार्यक्रम में नृत्य गुरुओ के रूप में संजीव रॉय, शिवांगी बाजपाई, कलाश्री शम्सुर्रहमान, हुमा साहू, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ ऋचा आर्या, ईशा मीशा रत्न, अंकिता बाजपेयी, मोहित कपूर,सरिता सिंह, डॉ रेणु श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में सहयोगियों के रूप में प्रहलाद सिंह, राकेश गुप्ता, ममता सिंह, सौरभ, बण्टी, मधुरिमा बाजपेयी, रोहित शाहरदार, अजय, सुनीता राय, सोनेन्द्र सिंह तोमर व केके उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।