लखनऊ। संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत उत्कर्ष विद्यालय, चिनहट में आयोजित टिफिन बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर ने पंहुचकर कार्यकर्ता बंधुओ के साथ बैठक की और सभी के द्वारा घर से लाए गए तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया और कौशल किशोर ने सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा की।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से ही भाजपा आज शिखर पर है, भाजपा कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के साथ साथ जनता के लिए भी उपलब्ध रहते हैं। कौशल किशोर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा भारतीय संस्कृति में सहभोज की पुरानी परंपरा है। घर से टिफिन लाकर और साथ में सभी धर्म और सभी समाज के लोग बैठकर भोजन करने से आपसी समन्वय और सहयोग की भावना जागृत होती है और भोजन का स्वाद भी दोगुना हो जाता है इसी क्रम में यह टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।
👉जल संरक्षण के लिए 1090 चौराहे पर जल शक्ति मंत्री के साथ उमड़ा स्कूली बच्चों का सैलाब
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला एवं क्षेत्रीय पार्षद गण, पार्टी के पदाधिकारी गण व अन्य लोग उपस्थित रहे।