Breaking News

रेलवे बोर्ड के सदस्य रूप नारायण ने किया वाराणसी स्टेशन का निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर वर्तमान समय में प्रगतिशील विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए सदस्य (इंफ्रा.), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से रूप नारायण सुनकर का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से आए निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा, राइट्स के अधिकारियों तथा यूनिटों के अधिकारियों भी मौजूद रहे।

उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पावर केबिन, यात्री आश्रय, रोप वे स्थल एवं रोप वे मॉडल, नया फुटओवर ब्रिज, यार्ड री मॉडलिंग सहित अन्य विकास कार्यों को परखा एवं समस्त प्रगतिशील परियोजनाओं एवं कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात कही।

👉आलमनगर स्टेशन को बनाया गया सैटेलाइट स्टेशन

उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए वाराणसी जं. पर चल रहे विकासकार्यों एवं काशी स्टेशन को इंटरमॉडल स्टेशन बनाए जाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए इस विषय में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किये।

रेलवे बोर्ड के सदस्य रूप नारायण ने किया वाराणसी स्टेशन का निरीक्षण

सदस्य (इंफ्रा) ने यात्री सुविधाओं में विस्तार, स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का नियमित संचालन एवं संरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए परिचालन की बात को प्रमुखता से कहा।

👉वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया

उन्होंने वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों की महत्ता का उल्लेख करते हुए इन स्टेशनों से होकर आवागमन करने वाले यात्रियों हेतु आदर्श वातावरण निर्मित करते हुए प्रत्येक रेलकर्मी को अपनी बहुआयामी छवि के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन के निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों सहित अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...