Breaking News

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री 6 अगस्त को 12 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल में पुनर्विकसित किये जा रहे 12 स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री 6 अगस्त को 12 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास

इस सम्बन्ध में एक प्रेस कांफ्रेंस में मण्डल रेल प्रबन्धक, मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मण्डल के 12 स्टेशनों हरदोई, शाहजहांपुर, रामपुर, चंदौसी, नगीना, नजीबाबाद, हापुड़, रुड़की, बिजनौर, हर्रावाला, गजरौला तथा अमरोहा को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत पुनर्विकसित किया जायेगा।जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 6 अगस्त को वर्चुअल रूप से किया जायेगा।

👉क्यों लड़कों की तरह पढ़ नहीं सकती लड़कियां?

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल देशभर के कुल 508 स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे तथा नए भारत के आधुनिक स्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। यह सभी स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री 6 अगस्त को 12 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास

मण्डल रेल प्रबन्धक ने बताया पुनर्विकसित किये जाने वाले स्टेशनों में पुराने स्टेशनों की अपेक्षा यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि पुनर्विकसित किये जाने वाले स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, कैफेटेरिया, लाउन्ज, संयुक्त प्रतीक्षालय, चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्च, अच्छी गुणवत्ता के फर्नीचर जैसी सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होगी।

👉मेवात-मणिपुर सांप्रदायिक हिंसा विशेष: कब गीता ने ये कहा बोली कहां कुरान, करो धर्म के नाम पर धरती लहूलुहान

पत्रकार वार्ता में निर्भय नारायण सिंह अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा), राकेश सिंह अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), यशवंत सिंह मुख्य परियोजना प्रबन्धक (गतिशक्ति), सुधीर सिंह वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक  (कोचिंग) तथा विभिन्न प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...