नई दिल्ली। सराफा बाजार में सोमवार को Silver चांदी के मूल्य में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और इसका भाव 39,500 रुपये प्रति किलो रह गया। जबकि कमजोर मांग और विदेश में सुस्ती के चलते सोने का मूल्य 32,550 रुपये प्रति दस र्ग्राम पर पूर्ववत रहा।
ये भी पढ़ें :- Ranveer : गिफ्ट में मिलते हैं अजीबोगरीब कपड़े
Silver का भाव
कारोबारियों के अनुसार हाजिर Silver चांदी का भाव 100 रुपये घटकर 39,500 रुपये प्रति किलो रह गया। हालांकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 23 रुपये की तेजी के साथ 38,733 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।
चांदी का सिक्का खरीद में 75000 और बिक्री में 76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा। राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता का सोना क्रमशः 32,550 और 32,400 रुपये प्रति दस र्ग्राम पर स्थिर रहा। आठ र्ग्राम सोने की गिन्नी 24,800 रुपये पर बिक रही थी।
,