लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि एमबीए के छात्र अफ़ज़ल अहमद का बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पुणे में ‘सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर एमटी’ के पद पर ₹3.50 लाख के वार्षिक पैकेज पर तथा बीटेक (सीएस) के छात्र चंद्रा प्रकाश मद्धेशिया का टेक महिंद्रा लिमिटेड नोएडा में ‘एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट’ के पद पर ₹1.62 लाख के वार्षिक पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
विश्वविद्यालय परिवार की ओर से कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह और डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की है।
इतिहास के झरोखे से: पढ़ें अंग्रेजों को धूल चटाने वाले दलित महानायकों की कहानी…