Breaking News

अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

• 10 मिनट भी नहीं चल पा रही है ग्रामीण क्षेत्र लाइन हो जाती है ट्रिप

• शहर में 6 घंटे तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे हो रही है आपात कटौती

• बिजली न मिलने से किसानों की सूख रही है धान की फसल

रायबरेली। बरसात में होने से एवं भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है खपत बढ़ने के कारण अघोषित कटौती शुरू हो गई। वही लोग बार-बार बिजली की आवा जाही से भी बहुत परेशान वही विभाग के अधिकारी जल्द सुधार का दावा कर रहे हैं।

अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

सूखे की मार झेल रहे किसानों को भी बिजली की इस समय ज्यादा आवश्यकता होती है लेकिन बिजली न मिल पाने के कारण किसानों की खेतों में खड़ी धान की फसल सूख रही है। किसान बिजली की बार-बार आवा जाही लो वोल्टेज से भी परेशान हैं।

👉पुलिस को टोकना और वीडियो बनाना पड़ा महंगा, किया गिरफ्तार

बरसात न होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है इस चिपचिपी गर्मी में लोगों का बुरा हाल बिजली ही लोगों का सहारा बनी हुई है लेकिन खपत बढ़ते हैं। बिजली की आपातकाल कटौती शुरू हो गई है दिन के साथ-साथ रात में भी कई बार बिजली काटी जाती है। लोगों को न दिन में सही से बिजली मिल पाती है न रात में हालत में कि बिना बिजली के लोग रात में जागते हैं। लोड बढ़ने से लाइने ब्रेकडाउन में बनी रहती है। कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं कोई न खराबी। विभाग के अधिकारी केवल बरसात के भरोसे बैठे हैं कि बरसात हो जाये तो राहत मिल जाय लेकिन सुधार के कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। केवल एसी कमरों में बैठकर जल्द सुधार का दावा जरूर कर रहे हैं ‌।

क्या कहते हैं अधिकारी

अधीक्षक अभियंता मंडल द्वितीय रामकुमार ने बताया कि बारिश न होने लोड ज्यादा बढ़ रहा है। जो भी कटौती हो रही व कन्ट्रोल कराता है।लोकल फाल्ट को जल्द सही करा कर सभी अवर अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार बिजली देने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...