Breaking News

मैच फिक्सिंग में फंसे श्रीलंका के गेंदबाजी कोच Zoysa

श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा Zoysa को मैच फिक्सिंग के आरोपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट में खलबली मच गयी है। ये आरोप उन पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने को लेकर लगे है। जोयसा पर मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों को ‘नतीजों पर असर डालने के लिये प्रेरित’ करने के आरोप लगे हैं।

ये भी पढ़ें – क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने BCCI से मांगे पांच करोड़

एंटी करप्शन यूनिट कर रही Zoysa की जाँच

ICC ने अपने बयान में कहा,‘ जोयसा को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके पास आरोपों का जवाब देने के लिये 1 नवंबर से 14 दिन का समय है। ICC इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी।’ फिलहाल आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट इन आरोपों की जांच कर रही है।

  • पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा ने श्रीलंका के लिये 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेल चुके हैं।
  • उन्हें सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच बनाया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

भारत के सबसे सफल स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट को अलविदा कहा, जानें उनकी उपलब्धियां

भारत के सबसे बेहतरीन पुरुष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने पेशेवर सर्किट से संन्यास लेने ...