Breaking News

स्वच्छता कार्यकलापों के तहत ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ दिवस का आयोजन

लखनऊ। “स्वच्छता पखवाड़े” के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा पखवाड़े के प्रत्येक दिन स्वच्छता एवं साफ़-सफाई संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों तथा गतिविधियों के अंतर्गत 20/21 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियो की सफाई व्यवस्था चेक की जाएगी तथा यात्रियों से फीड बैक भी लिया जायेगा साथ ही यार्ड एवं वाशिंग लाइन में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

स्वच्छता कार्यकलापों के तहत ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ दिवस का आयोजन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि आज इस दिवस विशेष पर स्वच्छ रेलगाड़ी के अंतर्गत मंडल के प्रमुख स्टेशनों लखनऊ एवं वाराणसी सहित सम्पूर्ण मंडल से यात्रा प्रारंभ करने वाली तथा नित्यप्रति आवागमन करने वाली गाड़ियों जैसे 13307 (धनबाद-फिरोजपुर) किसान एक्सप्रेस, 13151 (जम्मूतवी-कोलकाता) सियालदह एक्सप्रेस, 13006 (अमृतसर-हावड़ा) पंजाबमेल, 13010 (योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा) दून एक्सप्रेस, 12391 (राजगीर-नई दिल्ली) श्रमजीवी एक्स्प्रेस, 13308 (फिरोजपुर-धनबाद) एवं 13005 (हावड़ा-अमृतसर) पंजाब मेल इत्यादि गाड़ियों में स्वच्छता एवं विशेष साफ़ सफाई अभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किया गया।

👉नौकरी में तनाव और कम वेतन बन सकता है जानलेवा, नए शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इन कार्यकलापों के तहत गाड़ियों में शौचालय, कोचों, वाशबेसिन, कॉरिडोर, पेंट्रीकारों की स्वच्छता, कचरे हेतु डस्टबिनों की समुचित उपलब्धता, कूड़े का एकत्रीकरण तथा निस्तारण, स्वच्छता एवं साफ़ सफाई संबंधी सभी उपकरणों की सुचारू कार्यक्षमता सहित स्वच्छता से सम्बंधित अन्य समस्त ज़रूरी आवश्यकताओं को परखते हुए विशेष साफ़ सफाई का कार्य किया गया साथ ही यात्रियों से संवाद स्थापित करते हुए उनको स्वच्छता के विषय जागरूक किया गया एवं यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया गया।

स्वच्छता कार्यकलापों के तहत ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ दिवस का आयोजन

पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में पैंट्रीकार स्टाफ की स्वच्छता एवं रेल नियमानुसार कार्यप्रणाली की जांच करने के साथ ही वाशिंग लाइन, यार्ड एवं रेल ट्रैकों की साफ़ सफाई का कार्य भी व्यापक स्तर पर किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

खत्म हुआ इंतजार, 15 दिसंबर को दौड़ेगा कोलकाता, महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

धावकों का इंतजार खत्म हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी पूर्व ...