Breaking News

एकेटीयू के छात्र डाटा एनालिसेस के बारे में जानेंगे

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने छात्रों को डाटा एनालिसेस में विशेषज्ञ बनाने के लिए एक ऑनलाइन सत्र आयोजित करने जा रहा है। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से डाटा एनालिटिक्स पर यह सत्र सात अक्टूबर को दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर ऑनलाइन शुरू होगा।

एकेटीयू के छात्र डाटा एनालिसेस के बारे में जानेंगे

ट्रिवि डाटा सिंगापुर की कंपनी के चीफ स्ट्रेटजी एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर एवं डाटा एनालिटिक्स के विशेषज्ञ विवेक पांडेय छात्रों को डाटा एनालिसेस के विभिन्न पहलु और कैरियर को लेकर जानकारी साझा करेंगे। साथ डाटा एनालिसेस में संभावनाओं के बारे में भी बतायेंगे।

👉नवयुग कन्या महाविद्यालय में एसपीएसएस एवं एक्सेल के प्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजित

इस सत्र में विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के छात्र हिस्सा लेंगे। इस बारे में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की डीन प्रो0 अरूणिमा वर्मा ने कहा कि पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा तकनीकी में नये उभरते क्षेत्रों में तमाम अवसर हैं।

इन्हीं नये तकनीकी में डाटा एनालिसेस वर्तमान में कई महत्व वाले तकनीकी में से एक है। इस समय हर क्षेत्र में डाटा एनालिसेस की बहुत मांग है। इसे देखते हुए यह सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

About Samar Saleel

Check Also

भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अधिष्ठाता , संस्कृत-संस्कृति के संवर्धक आद्यगुरु शंकराचार्य

भारतीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अधिष्ठाता, संस्कृत और संस्कृति के संवर्धक राष्ट्रभक्त आद्यगुरु शंकराचार्य (Aadyaguru Shankaracharya) ...