Breaking News

धूमधाम से मना गीतकार Dr. Dhananjay का 74 वां जन्मदिन

नई दिल्ली के हिंदी भवन में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों और कवियों की शानदार कविताओं के साथ वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार Dr. Dhananjay डॉ० धनञ्जय सिंह का जन्मदिन उनकी शिष्या डॉ बबली वशिष्ठ द्वारा मनाया गया।

Dr. Dhananjay : अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह द्वारा..

डॉ बबली वशिष्ठ एवम् उनकी बहन मंजू वशिष्ठ ने इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों महेश दर्पण, मतीन अमरोही, संतोष खन्ना,विजय कुमार भाटिया,कैलाश वशिष्ठ, अनिता कपूर का स्वागत किया।  सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवम् प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही डॉ अनीता कपूर को हिंदी प्रसार के लिए विशेष योगदान हेतु ‘गायत्री साहित्य शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें – जल्द ही किसान की भूमिका में दिखेंगे Pankaj Tripathi

इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने अपनी सुन्दर कविताओं के साथ डॉ धनंजय को शुभकामनाएं प्रेषित की। कवि इंद्रजीत सुकुमार ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में मंच का शानदार संचालन किया तथा जाने माने चित्रकार एवम् कवि संजय कुमार गिरि ने डॉ धनंजय सिंह का पेंसिल से बनाया सुंदर स्केच भी भेंट किया, जिसकी वहाँ उपस्थित सभी श्रोताओं ने उनकी भूरी-भूरी ने प्रशंसा की।

संजय कुमार गिरि

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...