Breaking News

: तारा सुतारिया ने आदर जैन के साथ अपना ब्रेकअप किया कंफर्म, बोलीं- मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं

बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी आगामी फिल्म ‘अपूर्वा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘अपूर्वा’ के पहले पोस्टर में तारा का खतरनाक लुक देखकर दर्शक हैरान रह गए थे। इसी के साथ पिछले काफी दिनों से अभिनेत्री अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में चल रही हैं। तारा का नाम बहुत दिनों से अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है। अब अभिनेत्री ने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा बयान दिया है और उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

तारा सुतारिया ने आदर जैन के साथ अपना ब्रेकअप किया कंफर्म
गौरतलब है कि तारा सुतारिया पिछले काफी दिनों से आधार जैन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन कुछ दिनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं और अभिनेत्री का नाम लगातार कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा था। अब अभिनेत्री ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इस पर चुप्पी तोड़ी है और एक बड़ा बयान भी दिया है।

अभिनेत्री ने अफवाहों पर भी लगाया विराम
हाल ही में, एक इंटरव्यू में तारा ने कहा, ‘मैं किसी रिश्ते में नहीं हूं। मैं अभी सिंगल हूं और अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हूं।’ तारा के इस बयान से पता चलता है कि वह और आदर ने शांत तरीके से अलग होने का फैसला किया है। साथ ही खबर यह भी है कि भले ही दोनों अब डेटिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने दोस्त बने रहने का ऑप्शन चुना है।

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि आदर ने 2017 में कैदी बैंड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया, जबकि तारा ने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। डेटिंग के दौरान तारा और आदर को अक्सर कपूर परिवार की जन्मदिन पार्टियों और त्योहार फंक्शन में साथ जाते देखा जाता था। उन्होंने अगस्त 2020 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया था, लेकिन अब तारा ने अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है।

About News Desk (P)

Check Also

कौन हैं चुम दरांग? मॉडल से बनीं एक्ट्रेस, प्रशंसकों ने निकाली रोड रैली, सीएम भी कर रहे हैं सपोर्ट

सलमान खान के ‘बिग बॉस 18 ‘की शुरुआत से ही, चुम दरांग शो के सबसे ...