Breaking News

1 शेयर पर 3 शेयर बोनस देने जा रही है कंपनी, शेयर का भाव 300 रुपये से कम

बोनस शेयर (Bonus Share) बांटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। आलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड (Allcargo Logistics Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर का भाव 300 रुपये से भी कम है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस स्टॉक के विषय में –

10 नवंबर को आलकार्गो लॉजेस्टिक की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने 2015 में एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन

शुक्रवार को आलकार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड के शेयर का भाव 2.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 272.05 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले एक साल में इस बोनस स्टॉक की कीमतों में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने में यह शेयर 8 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। यानी निवेशकों के लिए पिछला एक साल शानदार नहीं रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से हटाई जा सकती है पाबंदी, एफआईयू निदेशक ने दिए संकेत

वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से सरकार की फाइनैंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) इंडिया जल्द ही प्रतिबंध ...