Breaking News

अवध विवि में लगाया गया एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में स्थापित क्यू क्लब में सिफ्सा लखनऊ एवं एनएचएम उत्तर प्रदेश के तहत एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ दिनेश सिंह एवं प्राचार्य प्रो ज्ञानेंद्र कुमार राजर्षि दशरथ ऑटोनाॅमस स्टेट मेडिकल कॉलेज अयोध्या, डॉ एके सिंह सीएमएस, डॉ पंकज बर्नवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं संजय यादव द्वारा किया गया।

अवध विवि में लगाया गया एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर

इस स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज बर्नवाल ने लगभग 70 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों के आंखों की जांच की तथा आंखो का परीक्षण किया। इसमें 60 पर्सेंट लोगों में दूर दृष्टि एवं कुछ में निकट दृष्टि की भी समस्या पाई गई। वहीं कुछ लोगों की आंखों में पानी आने की शिकायत मिली। विशेषज्ञ द्वारा उन्हें दवाई लेने और चश्मा लगाने की सलाह दी।

अवध विवि में लगाया गया एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर

नोडल अधिकारी डॉ दिनेश ने बताया कि शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आंखें होती है इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है। डॉ पंकज ने आंखों की बनावट, साफ सफाई और सुरक्षा के उपाय से अवगत कराया। शिविर का संचालन डॉ प्रज्ञा पांडे ने किया।

👉29 दिसंबर को JDU राष्ट्रीय परिषद की बैठक, क्या फिर बड़ा फैसला लेने जा रहे नीतीश कुमार

अवध विवि में लगाया गया एक दिवसीय नेत्र स्वास्थ्य शिविर

इस शिविर में डॉ दिवाकर त्रिपाठी, डॉ त्रिलोकी यादव, स्वतंत्र त्रिपाठी पल्लव सीमा तिवारी, विवेक सिंह, संध्या सिंह अंकुर वर्मा, राजेश कुमार, अभिषेक वर्मा, आदित्य सिंह संतोष कौशल, विशाल, मो अजीम, संजय मिश्रा, अंजली भारती, शीतल, प्रज्ञा तिवारी, अरुणा, कुमारी अनुष्का, आकांक्षा, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, अनुपमा, कुसुम वर्मा, पिंकी यादव, रुचि यादव सहित अन्य की उपस्थ्तिि रही।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य ...