Breaking News

New celadonia : भूकंप के आद आई सुनामी

फ्रांस के नियंत्रण वाले प्रशांत महासागरीय द्वीप New celadonia न्यू सेलेडोनिया में 7.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की ऊंची लहरें उठने का अलर्ट जारी कर दिया गया, जिससे समूचे दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग ऊंची जगहों की ओर भाग खड़े हुए। कुछ घंटे बाद सुनामी की लहरें न्यू सेलेडोनिया के लॉयल्टी द्वीप से टकराईं लेकिन वे ज्यादा ऊंची नहीं थीं।

ये भी पढ़ें :- शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरेगा विपक्ष

New celadonia में कहीं से भी

फिलहाल सेलेडोनिया में कहीं से भी जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। न्यू सेलेडोनिया में तेज भूकंप के बाद कई अन्य झटके भी महसूस किए गए। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र लॉयल्टी द्वीप से 170 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से दस किमी नीचे था।

भूकंप के बाद प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने दस फीट तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की थी। ढाई लाख से ज्यादा की आबादी वाला न्यू सेलेडोनिया प्रशांत के ’रिंग ऑफ फायर’ इलाके में आता है। इस क्षेत्र में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट सामान्य हैं। हाल ही में इस द्वीप के नागरिकों ने जनमत संग्रह में फ्रांस से आजादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...