Breaking News

‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम से मिठाई बेचने के लिए अमेजन को नोटिस, सात दिनों में मांगा जवाब

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से मिठाई बेचने के लिए अमेजन को नोटिस जारी किया है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सीसीपीए ने नोटिस जारी होने के सात दिनों के भीतर अमेजन से जवाब मांगा है। अन्यथा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में, सीसीपीए ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम के तहत ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमेजन डॉट इन’ पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।यह कार्रवाई व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिवेदन के आधार पर शुरू की गई है। प्रतिवेदन में आरोप लगाया गया है कि अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है।

About News Desk (P)

Check Also

सोना 1100 रुपये बढ़कर 80400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 300 रुपये मजबूत हुई

शादी विवाह के मौसम के दौरान आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली से ...