वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें वनडे में Rohit रोहित शर्मा ने दूसरा छक्का लगाते ही वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, यह उनके एकदिवसीय करियर का 200वां छक्का रहा। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 200 छक्के (पारियों के आधार पर) लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें – मैच फिक्सिंग में फंसे श्रीलंका के गेंदबाजी कोच Zoysa
187वीं पारी में Rohit ने बनाया रिकॉर्ड
अफरीदी ने यहां तक पहुंचने के लिए 195 पारियां खेली थीं, जबकि भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 187वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। बता दें कि एक मैच पहले ही 162 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने छक्के बरसाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था। रोहित शर्मा ने 137 गेंदों की अपनी इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के जमाए थे। इस मैच के बाद उनके नाम कुल 198 छक्के हो गए थे।
सबसे कम पारियों में 200 छक्के तक पहुंचने के मामले में रोहित, अफरीदी के बाद ए बी डिविलियर्स (214) का नंबर आता है। चौथे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कुलम (228) हैं, जबकि 5वें नंबर पर क्रिस गेल (241) हैं।