Breaking News

पीएम बोले- ‘बजट युवा भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब’, जानिए कैसी रहीं राजनैतिक प्रतिक्रियाएं

बजट 2024 को लेकर विभिन्न नेताओं और राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन अहम है। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बजट प्रगतिशील और देश के विकास वाला होगा। हमेशा की तरह विपक्ष ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। एमडीएमके सांसद वाइको ने कहा कि ‘इस बजट में वे (सरकार) भारत के लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे।’

प्रधानमंत्री बोले- बजट किसानों के लिए महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, ‘आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।’ पीएम मोदी ने कहा ‘गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।’

‘महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काम किया है’
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अंतरिम बजट पर कहा, ‘यह अंतरिम बजट है… पिछले 10 सालों में हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह युवा हों, या महिलाएं हों, या किसान, हर एक के लिए हमने काम किया है और वह इस बजट में परिलक्षित हो रहा है।’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘इस बजट में ‘विकसित भारत’ के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि ‘केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया अंतरिम बजट ‘आत्मविश्वास से लबरेज, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत’ की दृष्टि को रेखांकित करता है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 2027 तक बढ़कर 5,000 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस बजट में ‘समाज के हर वर्ग’ के लिए कुछ न कुछ है।

NSE के सीईओ आशीष चौहान ने कहा बजट भाषण सुनकर विकास, जनकल्याण और राजकोषीय संयम जैसे शब्द मेरे दिमाग में आए। इन तीनों उद्देश्यों को एक साथ हासिल करना मुश्किल है, लेकिन बीते 10 सालों में सरकार ने सामाजिक सुरक्षा का ढांचा बनाया है। पिछले 10 सालों में सड़कों, बंदरगाहों और एयरपोर्ट्स के मामले में जो हुआ है, उससे लॉजिस्टिक लागत एक अंक में सिमट गई है। वंदे भारत और कई मेट्रो में आत्मनिर्भर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

विपक्ष का आरोप- कहने और करने में जमीन का आसमान का अंतर
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा, ‘कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं… इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।’

शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’… आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते… आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।’

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार का ‘आखिरी’ बजट पेश किया है। मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सीतारमण का कहना है कि बजट चार ‘जातियों’ -गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित है। ठाकरे ने कहा कि ‘सरकार को आखिरकार एहसास हुआ कि देश में ये चार तरह के लोग हैं।’

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बजट पर कहा ‘बजट से युवाओं, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों को उम्मीद थी। भाजपा को इस बजट की वजह से 2024 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा।’कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ‘सरकार अभी समस्याएं नहीं पहचान पा रही है। इस बजट में आम आदमी, महिलाओं, कृषि और रोजगार के लिए कुछ नहीं है। वित्त मंत्री कह रही हैं कि आय 50 प्रतिशत तक बढ़ी है, लेकिन डाटा बता रहा है कि आय 25 प्रतिशत तक कम हुई है।’

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...