Breaking News

जनवरी 2024 में व्यापार घाटा कम हुआ, निर्यात में सालाना आधार पर 3% का इजाफा

जनवरी में भारत का व्यापारिक व्यापार घाटा घटकर 17.49 अरब डॉलर हो गया क्योंकि लाल सागर में चल रहे संकट के बावजूद निर्यात में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दिसंबर 2023 में मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट 19.80 अरब डॉलर था बिलियन था. 15 फरवरी को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के पहले महीने में भारत का निर्यात 36.92 बिलियन डॉलर था। यह जनवरी 2023 के 35.80 बिलियन डॉलर से अधिक है, लेकिन दिसंबर 2023 के 38.45 बिलियन डॉलर से कम है।

वाणिज्य सचिव सुनील कुमार बर्थवाल ने कहा कि लाल सागर में हौती विद्रोहियों के हमलों, विकसित देशों में जारी मंदी और कॉमोडिटिज की कीमतों में गिरावट के बावजूद हम अपने निर्यात के आंकड़े सुधारने में सफल रहे हैं। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में देश का आयात भी सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 54.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि यह दिसंबर 2023 के आंकड़े 58.25 अरब डॉलर से कम रहा।

About News Desk (P)

Check Also

क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से हटाई जा सकती है पाबंदी, एफआईयू निदेशक ने दिए संकेत

वैश्विक क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस से सरकार की फाइनैंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू) इंडिया जल्द ही प्रतिबंध ...