Breaking News

श्रेया फाउंडेशन, प्रोडक्शंस और एंटरटेनमेंट द्वारा युवाओं को प्रेरणा देने वाले म्यूजिक एल्बम लॉन्च

मुंबई (अनिल बेदाग)। श्रेया फाउंडेशन एवं श्रेया एंटरटेनमेंट एण्ड प्रोडक्शंस द्वारा वैलेंटाइन डे के अवसर पर भारत के युवाओं को प्रेरणा देते हुए नए म्यूजिक एल्बम गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, बेआबरू, कोशिश और बातों में आदि को एक साथ लॉन्च मुंबई में हुआ जिसमें प्रमुख रूप से श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार राय ,फिल्म अभिनेता राहुल रॉय, फिल्म अभिनेत्री अनीता राज और फिल्म अभिनेता इमरान खान उपस्थित रहे।

Music album to inspire youth launched by Shreya Foundation, Productions and Entertainment

अभिनेता राहुल रॉय ने बताया कि श्रेया एंटरटेनमेंट की तरफ से यह जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है ऐसा कार्यक्रम भारत के हर शहर में होना चाहिए जिससे कि युवा वर्ग आगे बढ़े ल जानी मानी अभिनेत्री भूमिका चावला ने बताया कि श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री हेमंत कुमार राय पूरे भारत में इस तरह के कार्य कर रहे हैं जिससे कि भारत की एकता व अखंडता और युवा वर्ग को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

अनुपम खेर ने जारी किया “द यूपी फाइल्स” का पहला लुक

श्रेया फाउंडेशन, प्रोडक्शंस और एंटरटेनमेंट द्वारा युवाओं को प्रेरणा देने वाले म्यूजिक एल्बम लॉन्च

गणेश आरती के गायक शैलेंद्र भारती और संगीतकार विष्णु नारायण हैं। सरस्वती वंदना के गीतकार देवेंद्र राणा तथा इसे सुरो से सजाया है 6 साल की गायिका रीति गणेश ने। बे आबरू एल्बम के गायक और संगीतकार विष्णु नारायण हैं और गीतकार ऋषि आजाद हैं।

सीईए ने कहा- विकासशील देशों पर कार्बन कर लगाना उचित फैसला नहीं, पढ़ें व्यापार की अहम खबरें

इस एल्बम के मुख्य कलाकार प्रीति सिंह, तेजस्विनी सिंह, विष्णु नारायण और हेमंत कुमार राय हैं। कोशिश एल्बम के गीतकार एवं संगीतकार पंछी जालौनवी और गायक अगम कुमार निगम हैं। इस एल्बम के मुख्य कलाकार रुबीना अख्तर एवं यश भाटिया हैं।

श्रेया फाउंडेशन, प्रोडक्शंस और एंटरटेनमेंट द्वारा युवाओं को प्रेरणा देने वाले म्यूजिक एल्बम लॉन्च

इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष और क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने श्रेया म्यूजिक प्लेटफार्म लॉन्च करते हुए बताया कि हमारी कंपनी निरंतर भारत के युवा वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है।

एशिया टीम चैंपियनशिप में चीन से 2-3 से मिली हार, प्रणय-लक्ष्य की जीत के बावजूद दूसरे मैच में हारे

जो नवोदित अभिनेता, अभिनेत्री, गायक, गायिका, गीतकार बनना चाहता है वह हमारे प्लेटफार्म से जुड़कर के अपना नाम रोशन कर सकता है। हमारी निरंतर यह कोशिश है कि हम भारत को फिल्म निर्माण क्षेत्र में पूरी दुनिया में अग्रणी बनाएं।

श्रेया फाउंडेशन, प्रोडक्शंस और एंटरटेनमेंट द्वारा युवाओं को प्रेरणा देने वाले म्यूजिक एल्बम लॉन्च

एलबम की प्रोड्यूसर संगीता राय ने बताया कि हमारे म्यूजिक एल्बम में युवा वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि उन पर हमारे देश भारत का भविष्य निर्भर करता है। को प्रोड्यूसर शालिनी मिश्रा ने बताया बताया कि हमारी कंपनी निरंतर उत्तर प्रदेश के नए कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनको विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म पर लाकर के रोजगार के साधन उपलब्ध करा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...