Breaking News

Missile Agni-4 : भारत की जद में आया पाकिस्‍तान और चीन

ओडिशा/बालेश्वर। भारत ने रविवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल (अग्नि-4) Missile Agni-4 का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेदने में सक्षम है।

लॉन्च पैड संख्या-4 से सुबह Missile Agni-4

रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च पैड संख्या-4 से सुबह करीब 8:35 बजे किया गया।
परीक्षण को ‘‘सफल’’ करार दिया गया है। इस मिसाइल के सफल परिक्षण के बाद पाकिस्‍तान और चीन का इलाका भारत की पहुंच में आ गया।

मिशन के सभी उद्देश्य प्राप्त 

यह परीक्षण सेना ने प्रायोगिक परीक्षण के रूप में किया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए। सभी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और रेंज स्टेशनों ने मिसाइल के उड़ान प्रदर्शन पर निगरानी रखी,जिसे एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया।
2 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया
अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था। इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा इसी स्थान से 2 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

तीन देश-पांच दिन, पीएम मोदी ने की 31 द्विपक्षीय बैठक; यूके-चिली समेत पांच नेताओं से पहली बार मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के दौरान विश्व नेताओं के साथ ...