Breaking News

पुलिस ने किया खुलासा, बेटे ने ही की थी मां की हत्या

अयोध्या। जनपद के खंडासा पुलिस ने सोमवार को हुई बुजुर्ग रघुराजी की हत्या का गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि वृद्धा के बड़े बेटे ने ही फावड़े के बेट से पीट-पीट कर हत्या की थी।

पुलिस ने किया खुलासा, बेटे ने ही की थी मां की हत्या

पुलिस ने आरोपी बेटे गुड्डू पुत्र धर्मराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे ने मां को शराब पीने से मना किया, जिससे दोनों में विवाद हुआ। उसके बाद बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने दो दिन तक पुलिस को उलझाए रखा।

👉🏼बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की राम दर्शन यात्रा अयोध्या जनपद पहुंची, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

घटना में इस्तेमाल हुए फावड़े के बेंट को भी बरामद किया। थाना खण्डासा क्षेत्र के गदुरही बाजार में सोमवार को खून से लथपथ रघुराजी का शव मिला था। मृतका की बेटी महिमा ने खंडासा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ गदुरही बाजार के समीप से आरोपी गुड्डू को पकड़ा।

पुलिस ने किया खुलासा बेटे ने ही की थी मां की हत्या

पूछताछ करने पर गुड्डू ने मां की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार आरोपी गुड्डू ने पुलिस को यह भी बताया कि आए दिन मां शराब पीती थी, मना करने पर झगड़ा लड़ाई करती थी। वारदात वाले दिन भी शराब पीने से मना करने पर विवाद हुआ था।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...