Breaking News

अलीगढ़ : दूध न देने वाली गाय पालेंगे थाने के अफसर

अलीगढ़। यूपी के अलग अलग शहरों में लगातार आवारा पशुओं के चलते हो रही घटनाओं को कम करने के इरादे से  अलीगढ़ पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। जिले के पुलिस अधिकारी और थानाध्‍यक्षों ने अब एक-एक ऐसी गाय पालने का निर्णय लिया जो दूध नहीं देती हैं।

आकाशवाणी : RJ Aditya ने गोल्डेन पोएट्री का किया शुभारम्भ

अलीगढ़  एसएसपी,एसपी,सीओ और थानाध्यक्षों ने स्वेच्छा से दूध न देने

अलीगढ़ एसएसपी अजय साहनी के समक्ष हुयी मीटिंग में मातहतों ने दूध न देने वाली गाय पालने का प्रस्ताव रखा। जिसके अनुसार एसएसपी, एसपी,सीओ और थानाध्यक्षों ने स्वेच्छा से दूध न देने वाली एक-एक गाय पालने का निर्णय लिया। जिन अधिकारियों के पास आवास में जगह नही है,उन्होंने स्वेच्छा से अन्य स्थानों पर गाय पालने की इच्छा जाहिर की है।

हिन्दू महासभा ने एसएसपी को सम्मानित

एसएसपी के इस निर्णय का अखिल भारत हिन्दू महासभा ने स्वागत किया है। हिन्दू महासभा की सचिव पूजा शकुन पांडेय समेत कार्यकर्ताओं ने इसके लिए एसएसपी को सम्मानित भी किया।

कुलपति को नहीं देना चाहिए विवादित बयान : Siddharthnath Singh

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...