घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी शुरुआत के बाद रिकवरी दिखी पर इसके बावजूद यह लाल निशान पर बंद हुआ। वीकली एक्सपायरी से पहले सेंसेक्स 27.09 (0.03%) अंक टूटकर 73,876.82 के स्तर पर जबकि निफ्टी 18.65 (0.08%) अंक गिरकर 22,434.65 पर बंद हुआ। शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से सपार्ट तो मिला पर ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से दबाव भी बना। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
वोडा-आइडिया के शेयर चार प्रतिशत तक उछले
बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर में चार प्रतिशत तक उछले। कंपनी के शेयरों में यह उछाल शेयरधारकों की ओर से 20,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी देने के बाद आया है। बीएसई पर कंपनी के शेयर बुधवार को 4% की बढ़त के साथ 13.98 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। इससे पिछले कारोबारी सत्र में वोडा-आइडिया के शेयर 13.44 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे थे।