Breaking News

लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के घुड़सवारी का प्रदर्शन 13 अप्रैल को

• घुड़सवारी के खेल को बढ़ावा देने के लिए आर्मी सर्विस कोर (एएससी) और रिमाउंट वेटेरिनरी कोर के 60 घोड़े प्रदर्शन में भाग लेंगे

लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में 13 अप्रैल, 2024 को सूर्य कमान भारतीय सेना, घुड़सवारी प्रदर्शन का आयोजन कर रहा है। 60 घोड़े प्रदर्शन में भाग लेंगे, जिसमें आर्मी सर्विस कोर (एएससी) और रिमाउंट वेटेरिनरी कोर की पोलो टीमों और एएससी की टेंट पेगिंग और म्यूल ट्रिक राइडिंग टीमें भी नज़र आएंगे। यह प्रदर्शन घुड़सवारी के खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो बाइडन से लेंगे बदला! संघीय जांच एजेंसियां जो के खिलाफ कर सकती हैं कार्रवाई

लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के घुड़सवारी का प्रदर्शन 13 अप्रैल को

शनिवार को एक प्रदर्शनी पोलो मैच के साथ साथ म्यूल ट्रिक राइडिंग, टेंट पेगिंग, हॉर्स स्किल डिस्प्ले और शो जंपिंग जैसे करतब भी देखने को मिलेंगे। इस कार्यक्रम से पहले सेंट्रल कमान एक्विटेशन ट्रेनिंग नोड (सीसीईटीएन) के युवा सवारों के लिए विभिन्न घुड़सवारी प्रतियोगिताएं होंगी।

टिकटों की मांग बढ़ने से हवाई किराये 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़े, क्या यह विस्तारा संकट का असर है?

लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के घुड़सवारी का प्रदर्शन 13 अप्रैल को

सीसीईटीएन ने लखनऊ गैरीसन के उभरते घुड़सवारों को बुनियादी घुड़सवारी प्रशिक्षण प्रदान करके घुड़सवारी गतिविधियों को जीवित रखा है। यह भी उल्लेखनीय है कि सूर्या कमान के पास भारतीय सेना के पशु संसाधनों का सबसे बड़ा भंडार है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...