Breaking News

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया

• जीवन मे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए रहें तैयार: ताहिरा कश्यप

लखनऊ। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर (FICCI FLO Lucknow Chapter) ने आज होटल हयात रीजेंसी में इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया, जिसमें ताहिरा कश्यप के साथ बातचीत भी शामिल थी। फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने 10 अप्रैल को अपने कई पूर्व चेयरपर्सन और सम्मानित सदस्यों की मौजूदगी में अपना भव्य इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह मनाया।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया

विभा अग्रवाल ने फ्लो लखनऊ चैप्टर की 10वीं चेयरपर्सन के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए अपनी टीम के साथ पदभार ग्रहण किया। उनकी टीम में वंदिता अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वस्ति मोहन उपाध्यक्ष, सिमरन साहनी सचिव, मिताली ओसवाल संयुक्त सचिव, स्मृति गर्ग कोषाध्यक्ष और शमा गुप्ता संयुक्त कोषाध्यक्ष शामिल हैं।

विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिये करें मतदान- पंकज सिंह

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया

विभा अग्रवाल ने अपने संबोधन में सामूहिक दृष्टि और सहयोगात्मक प्रयास की शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक संगठन उतना ही मजबूत होता है, जितने उसके सदस्य होते हैं और फ्लो लखनऊ आने वाले वर्ष में इस अध्याय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ताकत, जोश और जुनून से भरा हुआ है।

लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के घुड़सवारी का प्रदर्शन 13 अप्रैल को

ये फ्लो लखनऊ के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण था क्योंकि इसकी पूर्व चेयरपर्सन पूजा गर्ग को फिक्की फ्लो का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया है। उनके अतिरिक्त पूर्व चेयरपर्सन स्वाति वर्मा को टेक्सटाइल और हैंडलूम पहल के लिए राष्ट्रीय सह-प्रमुख के रूप में भी चुना गया है।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया

कार्यक्रम के अंतिम चरण में आकर्षक विशेष अतिथि ताहिरा कश्यप की उपस्थिति ने सभी को उतसाहित कर दिया,ताहिरा जो कि एक प्रसिद्ध निर्देशक, लेखिका और बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं। करिश्मा खन्ना और विभा अग्रवाल द्वारा संचालित इस टॉक शो में ताहिरा ने लोगों को आगे बढ़ने के लिए जीवन मे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें आशावादी जीवन जीने का संदेश दिया।

सौंदर्य-कार उत्पादन से जुड़ीं कंपनियां जलवायु परिवर्तन रोकने में नहीं कर रहीं सहयोग, दे रहीं ये दलील

स्तन कैंसर से पीड़ित रहीं दो बच्चों की मां व अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका ताहिरा कश्यप ने कहा कि सामाजिक और मनोवैज्ञानिक कलंक से निपटना इस यात्रा का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है।

फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर ने इंटरनल चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन किया

उन्होंने कहा, इस दौरान परिवार ही आपका सबसे बड़ा सहारा होता है। उन्होंने कहा कि अपनी खुद की आज्ञाएँ बनाएँ, खुद को और अपनी भलाई को प्राथमिकता दें,आपके पास अपनी नियति बदलने की शक्ति होती है, खुद को स्वीकार करें और खुद को वैसे ही अपनाएँ जैसे आप हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

अमेरिकी सांसद ने भारतीय PM की तारीफों के बांधे पुल, कहा- भारत का चेहरा बन गए हैं प्रधानमंत्री मोदी

कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन अंजू नारायण, माधुरी हलवासिया, आरुषि टंडन, सीमू घई, नेहा सिंह, वनिता यादव, शिल्पा गुप्ता सहित 150 से अधिक फ्लो सदस्यों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...