Breaking News

Gayatri Prajapati और अखिलेश से सीबीआई कर सकती हैं पूछताछ

लखनऊ। हमीरपुर अवैध खनन घोटाले मामले में सीबीआई जल्द उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति Gayatri Prajapati से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने दावा किया है कि खनन मामले में इलाहाबाद कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए 21 लीज गैरकानूनी तरीके से दी गई थी। इसमें से 14 लीज अखिलेश ने पास की थी और शेष फाइल गायत्री प्रजापति ने की थी।

Gayatri Prajapati है जेल में

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और Gayatri Prajapati गायत्री प्रजापति के पीछे सीबीआई लगाने के लिए सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए। उन्होंने ट्वीट किया कि अपने कार्यकाल के आखिरी हफ्तों में भाजपा सरकार ने बड़ी बेशर्मी से अखिलेश यादव के पीछे सीबीआई लगा दी। यह हम सबके लिए एक चेतावनी की तरह है कि हम यह नहीं भूलें कि पिछले पांच साल के दौरान भाजपा के राजनीतिक विरोधियों को क्या झेलना पड़ा। वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए।

सूत्रो के अनुसार, रविवार को अखिलेश यादव ने कहा कि वह जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन जनता भी भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि 2012-16 के दौरान हमीरपुर जिले में अवैध रेत खनन के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, सपा विधान पार्षद रमेश कुमार मिश्रा और संजय दीक्षित (बसपा की टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में असफल रहे) समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उनसे संबंधित 14 जगहों पर शनिवार को छापेमारी की।
एफआईआर के अनुसार, यादव 2012 से 2017 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री थे और 2012-13 के दौरान उनके पास खनन विभाग था। इससे उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...