Breaking News

उत्तर रेलवे: अपर महाप्रबंधक ने वाराणसी स्टेशन पर किया यात्री सुविधाओं का निरीक्षण

• स्टेशन की कार्यप्रणाली तथा विकास कार्यों से हुए अवगत

लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली से आज अपर महाप्रबंधक एके सिंघल का अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल के वाराणसी स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने वाराणसी स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर संपन्न हो चुके तथा विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की और स्टेशन की रेल संचालन कार्यप्रणाली से अवगत हुए। उन्होंने यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण एवं यात्री हितों के संबंध में किए जाने वाले कार्यों को भी परखा एवं स्टेशन पर स्थापित कार्यालयों की कार्यपद्धति का अवलोकन किया।

उत्तर रेलवे: अपर महाप्रबंधक ने वाराणसी स्टेशन पर किया यात्री सुविधाओं का निरीक्षण

‘बंधक समझौते पर चल रही बातचीत का था यह आखिरी मौका’, मिस्र को इस्राइल की चेतावनी

अपर महाप्रबंधक ने यात्री लाउंज, रेलवे ट्रिब्यूनल कोर्ट, पावर केबिन, लोको पॉयलेट लॉबी एवं रनिंग रूम, प्लेटफार्म एवं परिसर, सहित समस्त कार्यस्थलों की निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए। इसके अतिरिक्त उन्होंने काशी स्टेशन पहुंचकर स्टेशन को विकसित किए जाने के संबंध में किए जाने वाले कार्यों की प्रगति को भी परखा एवं इनकी समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए।

अपर महाप्रबंधक ने रेलवे के परिप्रेक्ष्य में वाराणसी नगर की महत्ता का उल्लेख करते हुए यात्री संतुष्टि, संरक्षा एवं समयबद्धता के साथ रेल परिचालन करने एवम स्टेशन को नवीन सुख सुविधाओं से सुसज्जित करने की बात प्रमुखता से कही। इस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) लाल जी चौधरी, स्टेशन निदेशक (वाराणसी) गौरव दीक्षित सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...