Breaking News

फिल्म की कास्ट को लेकर हैं कंफ्यूज? यहां आसानी से समझिए किरदार और कलाकार

फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह ‘प्लैनेट ऑफ एप्स’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने वानरों का किरदार निभाया है, लेकिन यह पता करना मुश्किल है कि किस कलाकार ने कौन से वानर का रोल अदा किया है। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इन वानरों के पीछे के असली चेहरे कौन से हैं, तो बेफिक्र रहिए।

पीटर मैकॉन- राका और केविन डूरंड बने हैं सीजर
ओवेन टीग- नूह
केविन डूरंड- सीजर
पीटर मैकॉन- राका
ट्रैविस जेफरी- अनाया
लिडिया पेखम- सूना
नील सैंडिलैंड्स- कोरो
सारा वाइसमैन- डार
एका डार्विल- सिल्वा
फ्रेया एलन- मेई
विलियम एच. मैसी- ट्रेवथन

वानरों और इंसानों के बीच होगा मुकाबला
‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की कहानी जोश फ्रीडमैन, अमांडा सिल्वर, पैट्रिक ऐसन और रिक जाफा ने लिखी है। फिल्म को अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। इसमें दर्शकों को वानरों और इंसानों के बीच जंग देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है। मालूम हो कि इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी। फिल्म को मेकअप श्रेणी में ऑस्कर भी मिला था।

About News Desk (P)

Check Also

फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री द्वारा सोनिका राय का विज्ञापन शूट

Entertainment Desk। फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री (Film Director Vipin Agnihotri) द्वारा ‘विपिन परफ्यूम’ (Vipin Perfume) ...