Breaking News

ग्रुप कमांडर ने किया 19 यूपी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक निरीक्षण

लखनऊ। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा ने 27 मई 2024 को 19 यूपी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने वर्ष 2023- 24 में किए गए कार्यों की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की और बटालियन की उपलब्धियां से भी अवगत कराया।

ग्रुप कमांडर ने किया 19 यूपी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक निरीक्षण

उन्होंने बताया कि इस वर्ष बटालियन की कैडेट संचिता सिंह का भारतीय वायु सेना में अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। भारतीय नौसेना (अग्निवीर) में इस बटालियन के दो कैडेट्स कैडेट मनु सिंह व कैडेट वर्षा यादव का चयन हुआ।

पद्म श्री पुरस्कार लौटाएंगे हेमचंद मांझी, कहा- नक्सलियों से मिल रहीं हैं धमकियां

ग्रुप कमांडर ने किया 19 यूपी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक निरीक्षण

छात्रा कैडेट अनुदेशिका के रूप में कैडेट नीति सिंह व कैडेट भावना सक्सेना का भी चयन हुआ है। इसी बटालियन की कैडेट अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता ने गणतंत्र दिवस 2024 में हुई कर्तव्यपथ की परेड में उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया। ग्रुप कमांडर लखनऊ ग्रुप एनसीसी ने इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया साथ ही आगामी वर्ष में बटालियन की उपलब्धि और भी बढ़ेगी इसके लिए सभी को प्रोत्साहित किया।

ग्रुप कमांडर ने किया 19 यूपी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक निरीक्षण

बटालियन के कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा का स्वागत किया। ग्रुप कमांडर ने सभी एसोसिएट अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी छात्रा कैडेट्स को इस प्रकार प्रोत्साहित करें कि वह अपने जीवन में आर्थिक स्वालंबन की दिशा में अग्रसर हो। इस अवसर पर बटालियन के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न स्कूल-कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

एनजीओ सेक्टर पर यकीन नहीं था लेकिन….अनीस आर खान

आज मैं आपको राजस्थान के जिला बीकानेर के ब्लॉक लूणकरणसर के रहने वाले भागीरथ सारण ...