Breaking News

अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह का पर्दाफाश,25 लाख रुपये का माल बरामद

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान में कोतवाली व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस को टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई हैं।
पुलिस ने हिंदुस्तान लीवर एवं पतंजलि जैसी ब्रांडेड कंपनियों के लाखों के उत्पाद चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चोरों के  गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत दर्जन भर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से करीब 25 लाख रुपए का माल, 20 हजार 200 रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त एक ट्रक संख्या (पी-77 ए-5116) बरामद कर लिया।

करीब 25लाख रुपये का माल व ट्रक बरामद

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती 5 जनवरी की रात में चोरों ने अनिल कुमार के गोदाम से फेयर एंड लवली, मंजन, पीयर्स, मोमेंट सिगरेट सहित पतंजलि के तमाम प्रोडक्ट और तिजोरी के रैक में रखें 89 हजार रुपये चोरों ने पार कर दिए थे।जिसपर बदमाशों की तलाश में लगे कोतवाली इंस्पेक्टर अशोक सिंह परिहार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें चोरी का माल लदा हुआ है और वह डलमऊ से लखनऊ की ओर जा रहा है जिसपर कोतवाली इंस्पेक्टर ने स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की सहायता से दरीबा डलमऊ मोड़ पर विबग्योर स्कूल के पास से ट्रक को दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े हुए ट्रक से चोरी के माल सहित 12 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे से दो बदमाश मौके से फरार हो गये।

पुलिस टीम को बीस हजार रुपये का ईनाम

एसपी ने इस गुडवर्क का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम, सर्विलांस और स्वाट टीम को शाबासी दी और 20 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की। एसपी ने बताया कि पकड़े गए एक दर्जन लोगों में राजेश पुत्र बहराईची निवासी की मड़इया राखी मण्डी झकरकटी थाना रायपुरवा जनपद कानपुर नगर, अख्तर हुसैन पुत्र सरवर हुसैन, राजू उर्फ महताब पुत्र अख्तर हुसैन, बाबू उर्फ अलताफ निवासीगण श्याम नगर पीएसी मोड बाईपास थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, शिवनारायण पुत्र गंगाराम, उदत उर्फ बब्लू पुत्र सूबेदार, कमलेश सिंह पुत्र फूल सिंह, नारेन्द्र पुत्र राम बहादुर निवासीगण निवासी ग्राम देबिन का पुरवा मजरे इटारा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर, संजय सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम सीढ़ी इटारा गनेशी का पुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर नगर, पंकज गुप्ता पुत्र माता प्रसाद गुप्ता, माता प्रसाद पुत्र वृन्दावन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासीगण ग्राम बन्योटा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा शामिल हैं जबकि फतेहपुर जिले के नट्टुल और नवल किशोर फरार हैं। पकड़े गए गैंग के अख्तर हुसैन ने बताया कि हमारे गैंग का सरगना राजेश है। हम सब लोग यही काम करते हैं। चोरी की रकम आपस में बांटकर अपना खर्च चलाते हैं। इस गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसएसआई कोतवाली संजय कुमार सिंह व पूरी टीम का योगदान रहा।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...