बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों चित्रकारी में हाथ आजमा रही हैं और अपने इस शौक को वह काफी गंभीरता से भी ले रही हैं। प्रियंका इससे पहले गायिकी में भी अपने आपको साबित कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने अपनी इस नई प्रतिभा से जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
उन्होंने लिखा, चित्रकारी सिखाने के लिए यासमीन और मिशेल तुम्हारा शुक्रिया ।’’ प्रियंका से पहले बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी चित्र कला में अपना जौहर दिखा चुके हैं। वहीं प्रियंका इन दिनों बतौर अभिनेत्री हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज की तैयारियों में भी मसरूफ हैं।
Tags bollywood painter Priyanka Chopra
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...