Breaking News

एटीएस के रडार पर 9 विधायक

लखनऊ। विधानसभा सदन में बिस्फोटक मिलने के बाद मचे सियासी घमासान के बीच एटीएस ने अपनी जांच तेज कर दी है। एटीएस ने बिस्फोटक मिलने के मामले में नौ विधायकों को चिन्हित कर रडार पर लिया है। इन विधायकों से जल्द ही इस मामले में पूछताछ की जा सकती है। इसके अलावा सदन में मौजूद बाकी विधायकों से भी बारी बारी पूछताछ कर घटना से संबंधित मसलों पर पूछताछ हो सकती है। विधानसभा सदन के अंदर विधायक की कुर्सी के नीचे बिस्फोटक मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की स ती का असर दिखने लगा है। एक तरफ जहां मामले की जांच के एनआईए को लगाया गया है वहीं शुरुआती छानबीन का जि मा लखनऊ एटीएस को सौंप दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि सदन के अंदर बिस्फोटक पहुंचाने में अंदर के ही आदमी का काम है। जांच एजेंसियों को भी इस बात की आशंका है। यही वजह है कि वह विधानसभा के अंदर लगे कैमरों से लेकर जैमर तक की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ हुई है।

फिर मिला रसायन पदार्थ:-
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले विस्फोटक की जांच चल रही है कि विधान भवन के परिसर में एक और रसायन पदार्थ के मिलने से सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गये। आनन-फानन में मौके पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गये। राज्य पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि कल रात विधान भवन का विस्तृत चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पान मसाले के पैकेट आदि मिले थे। उस पैकेट को जिसमें मैग्नीशियम सल्फेट मिला है उसको कब्जे में लिया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...