Breaking News

लखनऊ: पूर्वी विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत

• भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने विपक्षी प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 53,887 के अंतर से हराया

लखनऊ पूर्वी विधानसभा (उपचुनाव) से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 53,658 वोटों के बड़े अंतर से हराया। पहले चरण से ओपी श्रीवास्तव ने बढ़त बना ली जो 30 चरण पूरे होते होते जीत में तब्दील हो गई। ओपी श्रीवास्तव को 142948 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी मुकेश सिंह चौहान को 89061 मतों पर ही सिमट गए।

ओपी श्रीवास्तव ने अपनी जीत का श्रेय संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकताओं की मेहनत, क्षेत्र की सम्मानित जनता और मतदाताओं के सहयोग, प्यार और आशीर्वाद को दिया है। उन्होंने कहा की जीतने के बाद विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा कराने के साथ ही जनता की मूलभूत सभी समस्याओं को दूर करने और पूर्वी विधानसभा को विकसित विधानसभा के रूप में स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे।

लखनऊ: पूर्वी विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा की जोरदार जीत

ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि वो अपनी जीत को जनता के आशीर्वाद के रूप में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। विधानसभा के चतुर्दीक विकास के लिए कार्य करेंगे। पुराने नालों की सफाई बरसात से पहले हो जाये जिससे जलभराव की समस्या न रहे।

विधानसभा में स्वच्छता और पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ सड़कों को गड्ढामुक्त करेंगे। आदर्श विधानसभा के रूप में पूर्वी विधानसभा को स्थापित किया जायेगा। कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने का भी कार्य करेंगे।

पूर्व मंत्री और पूर्वी विधानसभा के विधायक रहे स्व आशुतोष टंडन के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत का श्रेय अपने भाजपा नेतृत्व और पूर्वी विधानसभा की जनता को देते हैं। सरकार की सेवा सुशासन, गरीब कल्याण की नीतियों को पूरा करने का भी भरसक प्रयास करेंगे।

जीत के साथ जश्न का माहौल

ओपी श्रीवास्तव को मिली यादगार जीत की खबर फ़ैलते ही पूर्वी विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुँच गया। इससे सुबह से ही ओपी श्रीवास्तव के आवास में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा रही। जैसे-जैसे उनको चरणवार बढ़त की सूचना मिलती वैसे वो जश्न मनाने लगते। जैसे ही जीत की घोषणा हुई ढ़ोल भागड़े की धुन पर कार्यकर्ता नाचने लगे। बधाई देने के साथ मिठाई खिलाने का दौर शुरू हो गया।

About Samar Saleel

Check Also

“1988 में खत्म हो सकता था आमिर खान का करियर,” डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

आमिर खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। आमिर खान ने ...