Breaking News

शेयर बाजार में फिर कमजोरी; सेंसेक्स 600 अंक फिसला, निफ्टी 24350 के नीचे पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर खुले। बाजार में यह कमजोरी वैश्विक बाजारों में कमजोरी और सरकार की ओर से निवेश पर लाभ और एफएंडओ करोबार पर जुड़े कर में बढ़ोतरी के बाद आई है। इस दौरान बाजार में सभी क्षेत्रों के शेयरों पर दबाव दिखा।

गुरुवार को सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर सेंसेक्स 650 अंकों या 0.80% की गिरावट के साथ 79,518 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 195 अंक या 0.80% फिसलकर 24,218 के स्तर पर बंद हुआ।पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड हाई से निफ्टी में अब तक 2.3% तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान निफ्टी में गिरावट दिखी। जबकि बजट पेश होने के बाद भी लगातार तीन सत्रों में निफ्टी लाल निशान पर ही कारोबार करता दिखा है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दरों में बदलाव का एलान किया था। इसके साथ ही वायदा कारोबार में लेनदेन पर भी कर लगाने की घोषणा की गई थी।

About News Desk (P)

Check Also

Apple Smart Glasses:अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा

 Apple लंबे समय से अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहा है. कई रिपोर्ट्स के ...