Breaking News

कांवड़ा यात्रा के चलते 5 अगस्त की परीक्षा स्थगित

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 सम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाएं 23 जुलाई से चल रही है। आगरा में कैलाश मेला एवं कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देश पर पांच अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित करायी जाएगी।

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। पुस्तकालय स्थित उनकी प्रतिमा पर कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। कहा कि डॉ कलाम ने पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया।

निवर्तमान वित्त अधिकारी को दी गयी विदाई

देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद भी उनकी सहजता और सरलता हमेशा बनी रही। देश के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। कुलसचिव रीना सिंह ने भी पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें यही डॉ कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ डीपी सिंह, सहा. कुलसचिव सौरभ सिंह, डॉ अनुज कुमार शर्मा, सहा.कुलसचिव शांतनु पाठक, सहा. कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा. कुलसचिव सुनील पांडेय, सहा. कुलसचिव रंजीत सिंह, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, सहा. पुस्तकालयाध्यक्ष रामकुमार पाठक, स्टाफ आफिसर अमित मलिक सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों छात्रों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

निवर्तमान वित्त अधिकारी को दी गयी विदाई

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को निवर्तमान वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता को विदाई दी गयी। इस मौके पर कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला। साथ ही उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलसचिव रीना सिंह ने कहा कि निवर्तमान वित्त अधिकारी का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा।

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

इस मौके पर सुशील कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय में बिताये अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि लगभग एक साल के कार्यकाल के दौरान सबका पूरा सहयोग मिला। जिससे कार्य करने में काफी आसानी रही। कहा कि एक टीम भावना के रूप में कार्य करने से काफी कुछ हासिल किया जा सकता है।

 

इस मौके पर वर्तमान वित्त अधिकारी केशव सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ डीपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किये।

About Samar Saleel

Check Also

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था देखने SSP के साथ बाइक पर निकले DM सविन बंसल, देखकर लोग हुए हैरान

देहरादून:  देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रविवार को डीएम सविन बंसल ...