• रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चिकित्सा विभाग द्वारा लखनऊ स्थित चालीस क्वार्टर कॉलोनी आलमबाग में और स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यालय में आज एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ब्लड प्रेशर, वजन, शुगर सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर डिजिटल भुगतान करने की दिशा में लगाया जा रहे क्यूआर डिवाइस
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ पंकज गोयल ने बीमारियों के उपचार के संबंध में रोगियों को सलाह एवं परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त कैंप में रोगियों को दवाएं प्रदान की गईं तथा आदर्श दिनचर्या अपनाने,आहार-विहार करने एवं योग, प्राणायाम तथा व्यायाम इत्यादि के विषय में भी बताया गया।
भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और उत्तर प्रदेश
कुल 49 रेलकर्मी एवं उनके परिजन इस शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर लाभान्वित हुए। इस शिविर में पैरामेडिकल तथा नर्सिंग स्टॉफ सहित चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी