Breaking News

बेटे ने की पिता की हत्या, दम तोड़ने तक प्लास से किए ताबड़तोड़ वार, आरोपी फरार

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली शहर के विवेक विहार पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी पुत्र ने सिर में प्लास से कई वार करते हुए पिता की हत्या की और फरार हो गया। हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद बताया गया है।शामली आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार में विनोद गुप्ता(65) बैंक से सेवानिवृत्त थे। सोमवार सुबह में विनोद गुप्ता का अपने बेटे विकास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

गुस्से में आग बबूला हुए आरोपी बेटे ने प्लास से अपने पिता के सिर में कई वार कर दिए जिसमें वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। वहीं शोर-शराबा होने पर आरोपी पुत्र फरार हो गया।मृतक की पत्नी उर्मिला की सूचना पर आदर्श मंडी थाना पुलिस व एएसपी एसके सिंह व सीओ श्याम सिंह भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एएसपी एसके सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र में प्रोपर्टी का विवाद चल रहा था जिसके चलते सुबह में झगडा हुआ और बेटे ने प्लास सिर में मारकर पिता हत्या कर दी। आरोपी की तलाश की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

नगर निगम लखनऊ का ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ 02 मई को

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहरवासियों की समस्याओं के समाधान (Resolve The Problems) को ...