Breaking News

मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ का शुभारंभ

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इस हफ्ते ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ (एनएमएजेएस) और ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल अर्ली इयर्स कैंपस’ (एनएमएजेएस ईवाईसी) का उद्घाटन हुआ। एनएमएजेएस 3 लाख वर्ग फुट में फैला है और कक्षा 1 से 7 तक की शिक्षा पर केंद्रित है, जबकि एनएमएजेएस ईवाईसी 30 हजार वर्ग फुट में प्री-स्कूल और किंडरगार्टन के लिए समर्पित है।

मेट्रो की खोदाई के दौरान हरबंशमोहाल में फिर धंसा मकान, 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, एक घायल

मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ का शुभारंभ

यह दोनों संस्थान, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) के साथ मिलकर, एक हजार से अधिक छात्रों को आधुनिक और समग्र शिक्षा प्रदान करेंगे। एनएमएजेएस की परिकल्पना और नेतृत्व ईशा अंबानी पीरामल द्वारा किया गया है, जो डीएआईएस की पूर्व छात्रा और एनएमएजेएस की वाइस-चेयरपर्सन हैं।

‘भारत से ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना तक उनकी…’, सार्जेंट सिंह की ऑस्ट्रेलियाई राजदूत ने तारीफ की

मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ का शुभारंभ

उन्होंने उद्घाटन समारोह में कहा, “मैंने एक ऐसी जगह बनाने का सपना देखा था जो हम सभी को एक-दूसरे के साथ एक मजबूत और खुले समुदाय का निर्माण करने के लिए अपने सर्वोत्तम सहयोगात्मक और दयालु होने के लिए प्रेरित करे। स्कूल की पारदर्शी वास्तुकला इसका प्रमाण है।”

कमला हैरिस ने ट्रंप की बढ़ाई मुश्किलें, अहम राज्यों में बढ़त हासिल की; रैलियों में भी जुट रही भारी भीड़

मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ का शुभारंभ

वहीं, संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “हम एनएमएजेएस को शिक्षा के मंदिर के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” स्कूल की अत्याधुनिक सुविधाएं, जैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएँ और ग्रीन कैंपस, इसे एक उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र बनाते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

रिजर्वेशन डिबेट में टीएमयू मेडिकल कॉलेज के चिराग और अनुज विजेता

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर ...