लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navayug Kanya Mahavidyalaya) में एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय और मेधा एनजीओ (Medha NGO) के बीच हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के 08 छात्रों का प्रमुख कंपनियों में प्लेसमेंट
मेधा युवाओं के रोजगार परिणामों में सुधार के लिए काम करती है और यह महाविद्यालय की छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण, करियर काउंसलिंग और कार्यस्थल का अनुभव प्रदान करती है।
इस अवसर पर मेधा की प्रतिनिधि कृति द्विवेदी, प्लेसमेंट सेल की प्रमुख प्रोफेसर शर्मिता नंदी, डॉ अनुरिमा बनर्जी और IQAC सेल की सदस्य डॉ नेहा अग्रवाल उपस्थित थीं। मेधा 2018 से महाविद्यालय में कार्यरत है। प्राचार्य के मार्गदर्शन और समर्थन से, इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आधुनिक भारत की युवतियों के चरित्र और व्यक्तित्व को संवारना है।