शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी शाम के समय बारिश दर्ज की गई।
वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में 87.0, कंडाघाट 66.0, कटौला 65.2, शिमला 54.1, बिलासपुर 50.8, नयनादेवी 42.6, मालरांव 40.0, सुंदरनगर 10.8, ऊना 10.4, सोलन 15.0, मनाली 14.0, जुब्बड़हट्टी 31.6, भरमौर 10.0, धौलाकुआं 39.5, बरठीं 19.0 व पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
उधर, कालका-शिमला एनएच पर चक्कीमोड सहित अन्य स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। चक्कीमोड़ में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे हेवना के समीप भूस्खलन से 24 घंटे और निगुलसरी के पास शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे 23 घंटे बंद रहा।
228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार जगह-जगह भूस्खलन से प्रदेश में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 118 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा बिजली, पानी व सड़क सेवाएं शिमला, मंडी, सिरमौर व कांगड़ा जिले में प्रभावित हैं।