Breaking News

संचालक समेत दो गिरफ्तार, दो युवतियां कराई मुक्त, पुलिस ने मारा छापा तो मच गई भगदड़

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस संचालक और एक ग्राहक को गिरफ्तार कर दो युवतियां मुक्त कराई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों जेल भेज दिए गए हैं।

एक साल में एक भी नई सड़क नहीं बनाई, पैचवर्क पर खर्च किए सात करोड़

प्रयागराज के एनजीओ फ्रीडम फर्म के लाइजिंग ऑफिसर रेमिन जॉन और सोशल वर्कर कुंजा कुमारी ने मुरादाबाद पहुंचकर पुलिस अफसरों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने गेस्ट हाउस में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।एसएसपी सतपाल अंतिल ने कोतवाली सीओ सुनीता दहिया और एएचटीयू प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। 15 सदस्यों की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने स्थित श्री साईं गेस्ट हाऊस में दबिश दी।

संचालक समेत दो गिरफ्तार, दो युवतियां कराई मुक्त, पुलिस ने मारा छापा तो मच गई भगदड़

पुलिस को मौके से बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मिटरौली निवासी रजत और पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अहमदनगर निवासी जाने आलम को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि रजत ही गेस्ट हाउस का संचालन कर रहा था जबकि दूसरा आरोपी जाने आलम ग्राहक है।

एक के बाद एक आती गईं लाशें…लग गया ढेर, चीखों से सहमा रहा सैमरा

दो युवतियों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराने के बाद उन्हें परिवारों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि रजत और जाने आलम के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गेस्ट हाउस को सील करा दिया गया है।

शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले क्षेत्र रेलवे स्टेशन रोड किनारे लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। प्रयागराज के एनजीओ के पदाधिकारियों ने शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया तब देह व्यापार का खुलासा हुआ।

लड़कियों के फोटो व्हाट्सएप पर भेजी जाती

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी रजत गेस्ट हाउस चला रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ऐसी लड़कियों की तलाश में रहता है जिन्हें रोजगार व पैसों की जरूरत होती है। रुपये देने का लालच देकर लड़कियों को अपने गेस्ट हाउस में बुला लेता था।

About News Desk (P)

Check Also

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक ...