Breaking News

प्रज्ञानंद और वैशाली ने भारत की कराई शानदार शुरुआत, पुरुष और महिला टीमों को मिली जीत

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद और आर वैशाली ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में भारत की शानदार शुरुआत कराई। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की, जिसमें यह भाई-बहन की जोड़ी चमकी। भारतीय पुरुष टीम ने मोरक्को को 4-0 से हराया, जबकि महिला टीम ने जमैका पर 3.5-0.5 से जीत दर्ज की। विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने पहले दौर से ब्रेक लिया है।

प्रज्ञानंद, विदित, एरिगेसी और हरिकृष्णा भी जीते
प्रज्ञानंद ने शुरुआत करते हुए तिसिर मोहम्मद को हराया। विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और पी हरिकृष्णा ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। प्रज्ञानंद ने मोरक्को के मोहम्मद को मात दी, जबकि गुजराती ने ओखिर मेहदी पियरे को हराया। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज एरिगेसी ने भी जाक एलबिलिया के खिलाफ अपना मुकाबला मजबूती से जीता। हरिकृष्णा को अनस मोसियाद ने चुनौती दी, लेकिन खेल की उनकी गहरी समझ प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ी। पुरुष टीम अगले दौर में आइसलैंड से खेलेगी।

वैशाली, तानिया ने टाइम कंट्रोल में जीत दर्ज की
महिला वर्ग में आर वैशाली और तानिया सचदेव ने पहले टाइम कंट्रोल में ही जीत दर्ज कर ली, जबकि दिव्या देशमुख को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा। वहीं, वंतिका अग्रवाल ने ड्रॉ खेला। अन्य मुकाबलों में अमेरिका ने पनामा को 3.5-0.5 से हराया। ओपन वर्ग में 99 टीमों ने जीत के साथ शुरुआत करके दो दो अंक बनाए। वैशाली को एडानी क्लार्क के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए कोई दिक्कत नहीं आई। डी हरिका को आराम दिया गया था।

About News Desk (P)

Check Also

बैसाखी के सहारे चल रहे द्रविड़ से ऐसे मिले धोनी, माही के आउट होने पर CSK की इस क्यूट फैन का वीडियो वायरल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेन्नई सुपर ...