रूसी की समस्या से परेशान हैं तो मुल्तानी मिट्टी आपकी इस समस्या को दूर करने में आपकी काफी मदद कर सकती है। इस हेयर पैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ऑरेंज पील पाउडर व सादे पानी की आवश्यकता होगी। वैसे तो ऑरेंज पील पाउडर आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएगा लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर पर भी बेहद आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस संतरे के छिलकों को सुखाकर उसे मिक्सर में पीसना होगा। आपका ऑरेंज पील पाउडर तैयार है। आप इसे स्टोर करके भी रख सकती हैं। अब आप ऑरेंज पील पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिक्स करें। पानी की सहायता से पैक बना लें। अब एक हेयर कलर ब्रश लेकर इस पैक को अपने सिर के हर हिस्से पर अप्लाई करें। खासतौर से, बालों की जड़ों पर इसे अवश्य लगाएं। इस पैक को करीबन आधा घंटा लगा रहने दें। इस पैक को महीने में कम से कम दो बार अवश्य लगाएं। आपको डैंड्रफ से काफी राहत मिलेगी।
अगर आपके बाल ड्राई व डैमेज हैं तो उनमें एक नई जान डालने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किया जा सकता है। इस हेयर पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में थोड़ी दही लें। फिर इसमें मुल्तानी मिट्टी, शहद व नींबू का रस मिक्स करें। इसे धीरे−धीरे इस तरह मिक्स करें कि पैक में गांठें न पड़ें। अब एक ब्रश की मदद से इसे बालों में अप्लाई करें और पंद्रह मिनट के लिए यूं ही रहने दें। बाद में गुनगुने पानी की मदद से बालों को साफ करें।
Check Also
इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...