Breaking News

मनु भाकर को आराम, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरेंगी रिदम

सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट राइफल, पिस्टल और शॉटगन वर्ग में कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर 13 से 18 अक्तूबर तक खेला जाएगा।

टीम में पेरिस ओलंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं। मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था। एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा, ‘हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है। पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढ़ी है।’

भारतीय टीम इस प्रकार है:

  • एयर राइफल पुरूष: दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता
  • एयर राइफल महिला: सोनम उत्तम मसकार, तिलोत्तमा सेन
  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पुरूष: चैन सिंह, अखिल श्योराण
  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला: आशी चौकसी, निश्चल
  • एयर पिस्टल पुरूष: अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर
  • एयर पिस्टल महिला: रिदम सांगवान, सुरभि राव
  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष: अनीश, विजयवीर सिद्धू
  • 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल महिला: रिदम सांगवान, सिमरनप्रीत कौर बरार
  • ट्रैप पुरूष: विवान कपूर, भवनीश मेंदीरत्ता
  • ट्रैप महिला: राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह

About News Desk (P)

Check Also

पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के लिए रोज तीन घंटे मेहनत कर रहीं बेटियां

प्रादेशिक स्कूली हॉकी प्रतियोगिता गोरखपुर में खेली जाएगी। वाराणसी मंडल के खिलाड़ियों ने लालपुर के ...