बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में रामगंगा बैराज में चार शव फंसे मिले। सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को एनडीआरएफ टीम की मदद से शवों को बैराज से बाहर निकाला। इनमें एक शव बच्चे का बताया गया है, जबकि तीन महिलाएं हैं। मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
‘यागी’ के कमजोर होने के बावजूद यूपी में अच्छी बारिश, 20 से40 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं
सोमवार शाम स्थानीय मछुआरों ने रामगंगा बैराज में तीन शव फंसे देखे तो सूचना पुलिस को दी थी। तब भमोरा, बिशारतगंज और सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात होने की वजह से न तो शवों की संख्या पता चल सकी और न ही मौत के तरीके के बारे में जानकारी मिल सकी।
Please also watch this video
जांच में पता चला कि शव भमोरा थाना क्षेत्र में हैं। मौके पर गोताखोर बुलवाए गए। उन्होंने बताया कि दिन में ही शवों को निकालना संभव हो सकेगा। मंगलवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि शव कहीं से बाढ़ में बहकर आए और यहां फंस गए थे।