चन्दौली। चकिया संयुक्त चिकित्सालय में एक महिला को उचित इलाज नहीं मिलने से मौत हो गयी। चकिया के डोड़ापुर गांव निवासी चंपा देवी (50) के हाथ-पैर में दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू समेत कार्यकर्ताओं का मेडिकल रिपोर्ट होने के कारण चिकित्सालय में प्रवेश को लेकर पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। जबकि महिला की हालत चिताजनक होने की जानकारी चिकित्सक ने देते हुए वाराणसी ले जाने की सलाह दी थी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201215-WA0037-300x202.jpg)
पुलिस की घेराबंदी के चलते मरीज को वाराणसी नहीं ले जाया जा सका, इससे महिला ने दम तोड़ दिया। नेताओं के मेडिकल जांच और अस्पताल के महत्त्व को समझते हुए प्रशासन कार्य की होती तो शायद महिला की जान बच सकती थी। इस सम्बन्ध में कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने कहा कि हमें मरीज की हालत चिताजनक होने की जानकारी नहीं थी। इमरजेंसी सेवा में मौजूद चिकित्सक डा.शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि डा. सत्येंद्र सिंह महिला का इलाज कर रहे थे,वही कुछ बता सकते हैं।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा