Breaking News

वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

• तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

लखनऊ। वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बड़ी भव्यता से संपन्न हुआ। स्थापना दिवस का शुभारंभ गुरु नानक तिराहा पर (निकट तिलकेश्वर मंदिर, वीआईपी रोड, आलमबाग, लखनऊ) वट वृक्ष रोपण से हुआ।कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी ने अपने गीत से ससमां बांधां तथा बच्चों द्वारा प्रेषित विभिन्न प्रस्तुतियाँ बड़ी मनमोहक रहीं।

वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सरदार निर्मल सिंह, प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक भूप सिंह यादव, मोहन धारा के प्रबन्धक अर्जुन द्विवेदी एवं गरीबों को नि: शुल्क नज़र की जांच करके चश्मा वितरण करने वाले सन्त राम यादव को संगठन द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान प्रदान करने के लिए रमेश शर्मा को विशिष्ट सेवा सम्मान तथा कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी को अंग वस्त्र पहनकर अलंकृत किया गया।सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Please also watch this video 

विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए निम्नलिखित तीन आयामों की घोषणा की गई। वंदे मातरम् राष्ट्रीय मातृ शक्ति मंच, वंदे मातरम् राष्ट्रीय युवा मंच, वंदे मातरम् राष्ट्रीय बालिका मंच, तीनों आयामों के प्रमुख क्रमशः संध्या बाजपेई, दीपक बेरी व वैष्णवी गिरि को तीन वर्ष के लिए अपने-अपने आयाम के विस्तार एवं अन्य गतिविधियों की ज़िम्मेदारी सौपीं गई। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्र गीत से समारोह प्रारंभ हुआ और विभिन्न रूपरेखाओं को पूर्ण करते हुए भारत माँ की आरती के साथ आयोजन पूर्ण हुआ।

साध्वी को जिंदा जलाने की कोशिश… हालत नाजुक, महिला अस्पताल में भर्ती; साथ रहने वाला साधु गिरफ्तार

संगठन के कोषाध्यक्ष ने वर्ष भर का आय- व्यय सबके सम्मुख रखा जिसमें वर्ष भर के विभिन्न आयोजनों में संपूर्ण खर्च का ब्यौरा दिया। सभी सहयोगी साथियों को आभार। तीनों आयामों के प्रमुखों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलने की बधाई ।

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...