Breaking News

धारावी में अवैध मस्जिद निर्माण हटाने गई बीएमसी की टीम वापस लौटी, चार-पांच दिन का दिया गया समय

मुंबई के धारावी में मस्जिद में अवैध निर्माण करने का आरोप है। अवैध निर्माण की सूचना पर बीएमसी तोड़फोड़ करने पहुंची, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मुस्लिम समुदाय को लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। बातचीत के बाद बीएमसी की टीम वापस लौट आई है और कार्रवाई फिलहाल रद्द कर दी है। संबंधित पक्ष ने चार-पांच दिन का समय मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

तदर्थ अध्यापकों के नियमितीकरण की योजना पेश करे सरकार, 27 सितंबर तक का दिया समय

धारावी में अवैध मस्जिद निर्माण हटाने गई बीएमसी की टीम वापस लौटी, चार-पांच दिन का दिया गया समय

धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों का धरना प्रदर्शन

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जी-नॉर्थ प्रशासनिक वार्ड से बीएमसी अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 9 बजे धारावी में 90 फीट रोड पर स्थित महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंची। जल्द ही, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर एकत्र हो गए और नगर निगम के अधिकारियों को उस गली में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां मस्जिद स्थित है।’ अधिकारी ने बताया कि ‘बाद में सैकड़ों लोग धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर भी इकट्ठा हो गए और नगर निगम के इस कदम के विरोध में सड़क पर बैठ गए।’

बीएमसी ने रोकी कार्रवाई

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मस्जिद, बीएमसी अधिकारियों और धारावी पुलिस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत की। बीएमसी का कहना है, ‘धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमण कर बनाई गई मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए बीएमसी ने संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया था।

Please also watch this video

मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी के सर्कल 2 के डिप्टी कमिश्नर और जी नॉर्थ डिवीजन के असिस्टेंट कमिश्नर को लिखित अनुरोध किया है और 4-5 दिन का समय देने की मांग की है। कहा गया है कि इस अवधि के दौरान अवैध निर्माण को स्वयं ही हटा दिया जाएगा। अवैध निर्माण खुद हटाने के लिखित अनुरोध को बीएमसी ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई आज रोक दी गई।’

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि ‘आज की कार्रवाई रद्द कर दी गई है। हमने बीती रात मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। हमने उनसे बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। अब यह रद्द हो गई और सभी अपने-अपने घर चले गए हैं। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे शांति बनाए रखें।’

About News Desk (P)

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...